18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शहर के कई होटलों में की छापामारी

गुरुवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने चैनपुर बाजार क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामारी किया.

मेदिनीनगर. गुरुवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने चैनपुर बाजार क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामारी किया. इस दौरान चैनपुर के महावीर मंदिर के पास स्वीट पैलेस, पिंटु होटल, डोमन प्रसाद के होटल, सुबंती मिठाई दुकान, राज स्वीट्स, मुन्ना स्वीट्स, राज होटल, सुहाना मिष्ठान भंडार, हिमांशु स्वीट्स, फूड लवर स्वीट्स, माही स्वीट्स में छापेमारी किया गया. औचक निरीक्षण के क्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने फूड लाइसेंस, स्वच्छता, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व उसके भंडारण सहित अन्य बिंदुओं पर जांच किया. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान के तहत इन प्रतिष्ठानों में व्यवस्था नहीं होने पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मुन्ना स्वीट्स,राज होटल,सुहाना मिष्ठान भंडार,हिमांशु स्वीट्स, फूड लवर स्वीट्स, माही स्वीट्स को स्वच्छता की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आर्थिक जुर्माना लगाया गया.साथ ही दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया. उन्होंने स्वीट पैलेस प्रतिष्ठान से पांच किलो नकली खोआ, सुबंती मिठाई दुकान से खराब तीन किलो लड्डू व पिंटू होटल से तीन किलो सोन पापड़ी नष्ट किया गया. इसके अलावा स्वीट पैलेस से रसगुल्ला, हिमांशु स्वीट्स से पनीर व मुन्ना स्वीट्स से रसगुल्ला का सैंपल लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel