हैदरनगर. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस बल के साथ एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने हैदरनगर बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने पूजा पंडालों तक भ्रमण कर संबंधित समिति के पदाधिकारी और सदस्यों से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की. उन्होंने किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उन्हें सूचना देने को निर्देशित किया है. साथ ही सभी समिति से पूरे उल्लास के साथ संयम, धैर्य, शांति हर हाल में पूजा संपन्न होने तक बनाए रखने को प्रेरित किया. स्थानीय क्षेत्र के चार पूजा पंडालों का जायजा लेने के बाद आसपास के कई अन्य पंडाल और पूजा समितियों से अधिकारियों ने रु बरु होने के बाद उनसे पूजा से संबंधित कई विषयों पर जानकारी ली. जिसमें उनके अलावा हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व हैदरनगर के अंचल अधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

