प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कांदु मोहल्ला स्थित विजय अग्रवाल की थोक किराना दुकान में शुक्रवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी. आग की लपटों ने कुछ ही देर में पूरे गोदाम और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये नगद और लगभग 25 से 30 लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन भुक्तभोगी ने अज्ञात लोगों पर आगजनी की आशंका जतायी है. सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक सबकुछ जल चुका था. दुकानदार विजय अग्रवाल के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि दुकान घर के नीचे वाले तल पर है और ऊपर परिवार रहता है. गुरुवार रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद की गयी थी. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहल्ले वालों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और सूचना दी. रोशन ने बताया कि दुकान का इंश्योरेंस नहीं है, जिससे नुकसान की भरपाई मुश्किल होगी. उन्होंने बताया कि महाजन को देने के लिए दराज में करीब पांच लाख रुपये रखे थे. अब समझ नहीं आ रहा कि इतना बड़ा नुकसान कैसे संभालेंगे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगजनी के संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

