छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के आकाबासा गांव में बुधवार को नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के तहत दलहनी फसलों के क्रॉपिंग सिस्टम आधारित प्रशिक्षण दिया गया. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के वैज्ञानिक अभिषेक पटेल ने फसल चक्र जिसमें उठली जड़ वाली दलहनी फसलों के अलावा गहरी जड़ वाली फसलें, अधिक पानी लेने वाली फसलों और कम पानी में होने वाले फसलों के बारे जानकारी दी. अंतर फसल व मिश्रित खेती, मक्का और मुंग जैसी दलहनी फसलों की तकनीकी खेती के बारे में बताया. कृषि स्नातक पवन कुमार ने कम अवधि वाले दलहनी फसलों का मुख्य फसल चक्र में शामिल करके भूमि को वार्षिक उपयोग बढ़ाने की जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने किसानों को केसीसी, प्रत्यक्षण के लिए बीज, अंतर राज्य प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम, पीडीएमसी, किसान समृद्धि योजना आदि सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रवि फसलों को कीट व्याधि से निजात पाने के लिए पौध संरक्षण केंद्र में कई रसायन उपलब्ध है जिनका प्रयोग कर किसान कीटों से अपनी फसल का बचाव कर सकते हैं. प्रशिक्षण में एग्री क्लिनिक के अखिलेश ठाकुर, आलमगीर आलम, मोहम्मद मुश्ताक अंसारी, इश्तियाक अंसारी, इसरार हुसैन समेत कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

