विश्रामपुर. रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर विभाग ने गुरुवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुरुआत किया. मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम व ग्रासिम इंडस्ट्रीज इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद अतिथियों ने बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि कारखाना प्रबंधन को व्यवसाय के अलावा अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिए, और हमें खुशी है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रबंधन अपने इस दायित्व का ईमानदारी पूर्वक पालन कर रहा है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रबंधन का यह कदम स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा. इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवा मरीजों के घर तक पहुंचे. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क प्रमुख विकास कुमार ने किया. मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी,डॉ वी पी शुक्ला,शशिनाथ चौबे,ब्रजराज चौबे,पूर्व प्रमुख संतोष चौबे,संसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,आलोक शुक्ला,ब्रजिशोर शुक्ला,बृजनंदन तिवारी,हर्षवर्द्धन चौबे,भोला राय,सतेंद्र नाथ चौबे,गुलाम नबी अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

