12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन

बुधवार को पलामू डीसी समीरा एस ने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनी और उसका निष्पादन करने का आश्वासन दिया

मेदिनीनगर. बुधवार को पलामू डीसी समीरा एस ने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनी और उसका निष्पादन करने का आश्वासन दिया. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या बतायी. पड़वा प्रखंड के एक ग्रामीण ने बेटी का नाम राशन कार्ड में जोड़ने का आग्रह किया. ग्रामीण ने डीसी को बताया कि उसकी बेटी बीमार रहती है. राशन कार्ड में उसका नाम जुड़ जायेगा, तो आयुष्मान कार्ड बनाने में सहूलियत होगी. इस कार्ड से बेटी का इलाज सहज रूप से करायेगा. वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. मेडिकल चेकअप कराने के लिए राशन कार्ड में बेटी का नाम अंकित कराना आवश्यक है. उसने डीसी को बताया कि ऑनलाइन आवेदन किया है. लेकिन अभी तक वह लंबित है. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पाटन के करर गांव के बचन साव ने पुराना सर्वे के आम रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की. इसी तरह लोगों नेआन लाइन रसीद कटाने, जमीन दाखिल खारीज सहित अन्य समस्याओं से डीसी को अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel