23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफिस में घुस कर रिवाल्वर दिखाया, धमकी दी

सदर प्रखंड के सीआई पॉलिकार्प तिर्की ने शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बब्लु गुप्ता पर एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराया है.

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सीआई पॉलिकार्प तिर्की ने शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बब्लु गुप्ता पर एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराया है. सीआई ने आरोप लगाया है कि सुनील गुप्ता कार्यालय में घुस कर जातिसूचक शब्द संबोधित कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे. एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि आवेदन दिया गया है. एससी-एसटी थाना प्रभारी द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. पोलिकार्प तिर्की ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेदिनीनगर द्वारा विविध वाद संख्या 204/2024 में कुंड मुहल्ला में स्थल जांच कर जांच प्रतिवेदन न्यायालय में सौंपने का जिम्मा दिया गया था. जांच के बाद एक मार्च को कार्यालय बैठकर रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. लगभग 11 बजे दिन में सदर प्रखंड कार्यालय अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. उसी क्रम में कुंड मोहल्ला निवासी सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू जो उक्त वाद में द्वितीय पक्ष है. वे कार्यालय में आकर रिपोर्ट अपने पक्ष में करने की बात कही. इस पर सीआई द्वारा बोला गया कि स्थल जांच के दौरान गवाहों का बयान एवं कागजात के अनुसार ही जांच रिपोर्ट न्यायालय में सौंपेंगे. दबाव से कोई सरोकार नहीं है. जो न्यायसंगत होगा वहीं न्यायालय में दाखिल करूगा. इस पर वे उत्तेजित होकर बोलने लगे. मेरे कमर के बगल में क्या है देख लो तब बात करो. इस पर सीआई ने कहा कि ऑफिस में आकर रिवाल्वर का भय मत दिखाइये. सीआइ ने आरोप लगाया कि इस पर सुनील गुप्ता ने कहा कि तुम अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. उनके द्वारा आपत्तिजनक शब्द व चिल्लाने के कारण ऑफिस के अन्य कर्मचारी आकर वे लोग बोले कि कार्यालय में आकर धमकी देना अच्छी बात नहीं है. इस पर सुनील गुप्ता कहा कि ऑफिस से बाहर आओ. तब बताते हैं, यह कह कर वह कार्यालय से बाहर चले गये. कुछ देर बाद जब बाहर गये, तो बाहर में काफी लोग मौजूद थे. उन्होंने आवाज देकर बुलाया. जब वे वहां गये, तो उसका भाई मनोज कुमार गुप्ता सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ बंदूक लेकर खड़े थे. धमकी देने लगा कि पहचानते नहीं हो, तुमको मेरे ताकत का अंदाजा नहीं है. इसलिए तुमको अंतिम चेतावनी दे रहे है कि जांच रिपोर्ट मेरे पक्ष में बना कर पहले मुझे दिखा देना. तब न्यायालय में जमा करना बोलते हुए जातिसूचक शब्द कह कर गाली गलौज करने लगा. काम की व्यस्तता के कारण पूर्व में आवेदन नहीं दिया. मंगलवार को पहुंचकर आवेदन दिया हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें