12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 बीएड कॉलेज की परीक्षा का केंद्र बना एलिट बीएड कॉलेज, छात्रों में रोष

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) ने तीन जिलों के 11 बीएड कॉलेज की परीक्षा के लिए केंद्र एलिट बीएड कॉलेज को बनाया है. जबकि एलिट बीएड कॉलेज का होम सेंटर भी वहीं रखा गया है.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) ने तीन जिलों के 11 बीएड कॉलेज की परीक्षा के लिए केंद्र एलिट बीएड कॉलेज को बनाया है. जबकि एलिट बीएड कॉलेज का होम सेंटर भी वहीं रखा गया है. इस फैसले से छात्र संगठनों और परीक्षार्थियों में नाराजगी है. छात्रों का कहना है कि शहर के कॉलेजों को छोड़कर 10 किलोमीटर दूर स्थित एलिट बीएड कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाना अनुचित है. यहां तक कि गढ़वा और रेहला के बीएड कॉलेजों का सेंटर भी एलिट बीएड कॉलेज में बनाया गया है. छात्रों का आरोप है कि एलिट कॉलेज के प्राचार्य को सेंटर सुपरिंटेंडेंट बनाकर परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिये गये हैं. एनपीयू परीक्षा विभाग ने जिन कॉलेजों की परीक्षा का केंद्र एलिट बीएड कॉलेज बनाया है, उनमें ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज, कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज, जीएलए कॉलेज, सिद्धनाथ बीएड कॉलेज जपला, कुंवर पृथ्वीनाथ सिंह बीएड कॉलेज चैनपुर, पंडित जगनारायण त्रिपाठी बीएड कॉलेज, सनातन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रेहला, गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज गढ़वा, आरकेभीएस संस्थान गढ़वा, इंदिरा सिंह बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गढ़वा और दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरठिया गढ़वा शामिल हैं. छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय जानबूझकर एक विशेष प्राइवेट कॉलेज को सभी वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का केंद्र बना रहा है, जबकि जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज और महिला कॉलेज जैसे अंगीभूत कॉलेजों को नजरअंदाज किया जा रहा है. एनएसयूआइ की चेतावनी एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि यह केंद्र चयन किसी विशेष प्राइवेट कॉलेज को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. अगर विश्वविद्यालय इस पर गंभीरता नहीं दिखाता, तो एनएसयूआइ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी. परीक्षा नियंत्रक का पक्ष एनपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजीत सेठ ने कहा कि छात्रों की संख्या कम होने के कारण एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. साथ ही बताया कि तीन महाविद्यालयों में इंटर कर्मी नहीं हैं, जिससे वहां परीक्षा संचालन में दिक्कत होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel