21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लॉकडाउन के दौरान करंट लगने से हाथी की मौत

elephant dead due to electric current in jharkhand during lockdown. झारखंड में लॉकडाउन के दौरान करंट लगने से हाथी की मौत : पलामू : झारखंड के पलामू जिला में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गयी. हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़या गांव के समीप यह हाथी 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया था. करंट लगने से जंगली हाथी की मौत की खबर लोगों को सोमवार सुबह हुई. बताया गया है कि रविवार देर रात इलाके में विचरण करते समय बिजली के तार की चपेट में यह हाथी आ गया.

जफर

पलामू : झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिला (Palamau District) में करंट लगने से एक हाथी (Elephant) की मौत हो गयी. हैदरनगर थाना (Haider Nagar Police Station) क्षेत्र के सड़या गांव (Sareya Village) के समीप यह हाथी 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार (Electric Wire) की चपेट में आ गया था. विद्युत का करंट (Electric Current) लगने से जंगली हाथी (Wild Elephant) की मौत की खबर लोगों को सोमवार सुबह हुई. बताया गया है कि रविवार की देर रात इलाके में विचरण करते समय बिजली के तार की चपेट में यह हाथी आ गया.

सुबह ग्रामीणों को हाथी की मौत की खबर हुई, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिछले कई महीने से जंगली हाथी भटककर मोहम्मदगंज, हैदरनगर व विश्रामपुर क्षेत्र में आ गये थे. लॉकडाउन के दौरान ये हाथी इन इलाकों में स्वच्छंद विचरण कर रहे थे.

वन विभाग की टीम ने कई बार हाथियों को खदेड़ कर जंगल की ओर भगाया. बार-बार यह हाथी जंगल से घनी आबादी वाले इलाके में आ जा रहा था. मार्च, 2020 में वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने सड़या व आसपास के गांव के लोगों को हाथी भगाने के लिए पटाखे और केरोसिन तेल उपलब्ध कराया था.

कोरोना वायरस के खौफ की वजह से घोषित लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. इसलिए किसी ने हाथी को भगाने की कोशिश नहीं की. फलस्वरूप यह हाथी इस क्षेत्र में आराम से घूमता रहा. रविवार की देर रात भी वह इस इलाके में आराम से घूम रहा था.

इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने हाथी की मौत की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. अधिकारियों ने हाथी की मौत के बारे में छानबीन शुरू कर दी है.

ग्रामीणों से इसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. लॉकडाउन के बावजूद घटनास्थल पर हाथी को देखने लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गये हैं. छोटे-छोटे बच्चे भी इस भीड़ का हिस्सा हैं. लोग हाथी के शव को घेरकर खड़े हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें