24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना अनुमति जुलूस नहीं निकालें, प्रशासन पूरी तरह से सतर्क : डीसी

पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति टाउन हाल में गुरुवार को जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की.

पलामू में शांति समिति के सदस्य टीम भावना के साथ कायम करें मिसाल : एसपी जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की. फोटो 5 डालपीएच- 24 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति टाउन हाल में गुरुवार को जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. संचालन डीडीसी शब्बीर अहमद ने किया. बैठक में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एएसपी राकेश कुमार सिंह, एसडीओ सुलोचना मीणा मौजूद थी.मौके पर डीसी डीसी समीरा एस ने कहा कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहार के मद्देनजर जिले में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाये रखने की जरूरत है. शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पलामूवासी उत्साह के साथ त्योहार मनायें. बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकालें. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. तत्परता के साथ कार्य कर रही है. पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. संयुक्त आदेश जारी किया गया है. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त प्रयास से विशेष एहतियायत एवं निगरानी बरती जा रही है. पलामू में शांति समिति के सदस्यों ने हमेशा से टीम भावना के साथ शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में सहयोग किया है. इस त्योहार में भी शांति समिति के सदस्य एवं आमलोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाकर मिसाल कायम करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने सभी से त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. बकरीद त्योहार के मद्देनजर वाट्सएप, फेशबुक, इंस्टग्राम, एक्स, युट्यूब, वेबसाइट, पोर्टल जैसे डिजिटल और इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से त्योहार को लेकर तैयारी की गयी है. बकरीद को लेकर सतर्कता के साथ प्रशासन कार्य कर रहा है. उन्होंने सभी से शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की. अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने कहा कि बकरीद त्योहार के मद्देनजर जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मौके पर एसडीपीओ मो याकूब, मणि भूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, दुर्गा जौहरी, टीटी निरीक्षक बीएम पांडेय, समीम अहमद, मोहरम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जिशान खान, महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर ने त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील करते हुए पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग प्रशासन से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel