8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी दरों में कटौती, नये- नये ऑफर्स और छूट मिलने से बाजारों में लौटी रौनक

उत्साह. धनतेरस को लेकर शहर में सजा बाजार, खरीदारी में लगे लोग

उत्साह. धनतेरस को लेकर शहर में सजा बाजार, खरीदारी में लगे लोग निखिल सिन्हा, मेदिनीनगर दीपावली के कारण बाजारों में रौनक लौट गयी है. पलामू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी चहुंओर चहल-पहल और खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है. जीएसटी दरों में कटौती और सामान के नये- नये ऑफर्स और भारी छूट मिलने की की वजह से इस वर्ष खरीदारी बढ़ गयी है. ग्राहकों के अप्रत्याशित भीड़ होने की उम्मीद पर विक्रेताओं में उत्साह है.बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक सामान, बरतनों , फर्नीचर, कपड़े, पेंट के सामान,सजावटी वस्तुओं और मोटर वाहनों की मांग में इजाफा हुआ है. लोग दिवाली को लेकर नये, कपड़े, जूते, कीचन के सामानों सहित सामान खरीद रहे हैं. वहीं सोने-चांदी के बाजार में भी रौनक है और लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. महिलाएं, पुरुष और युवा वर्ग सभी त्योहारी खरीदारी में व्यस्त हैं. लोग जल्दबाजी से बचने के लिए अभी से खरीदारी कर रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी ऑर्डर फॉरवर्ड किया जा रहा है. हालांकि कई ग्राहक अभी भी ऑफलाइन खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं. स्मार्टफोन्स, टीवी, फ्रिज की बिक्री में आयी तेजी अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष बाजारों की रौनक लौटने के मुख्य कारण जीएसटी दरों में कमी से कुछ सामानों की कीमतों में गिरावट है, जिससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिली है.स्मार्टफोन्स, टीवी, फ्रिज, एसी और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है. वहीं घरों को सजाने के लिए एलइडी लाइटें, झूमर, कैंडिल, रंगोली और अन्य सजावटी सामानों की खरीदारी की जा रही है. बाजार में तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक लाइट बिक रहे हैं कई कलर और साइज में लाइट उपलब्ध है . भारत में बनी लाइटों की मांग बढ़ रही है. लोग स्वदेशी लाइटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बाजार में सभी कीमत के सजावट की वस्तुएं और लाइटें के उपलब्ध हैं. चीन से बनी लाइट भी बाजार में उपलब्ध है . सोने चांदी की दुकानों में चल रहा है ऑफर धनतेरस को लेकर बाजार में सोने चांदी की दुकानों में आकर्षक ऑफर चल रहे हैं. सोने चांदी की खरीदारी के लिए भी लोग बाजार का रुख कर रहे हैं. सोने की बढ़ती कीमतों के बाद ग्राहकों में सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी करते देखा जा रहा है. सोना महल के प्रोपराइटर सह पलामू स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय सोनी ने बताया कि निवेश के हिसाब से सोना-चांदी अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा कि धनतेरस के अवसर पर सोना-चांदी खरीदने पर कई आकर्षक उपहार है. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल के साथ ही खरीददारी करें और आभूषणों को अच्छी तरह से परख लें. दो से 50 हजार तक का कैशबैक ऑफर रांची रोड़ रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित आनंद आटोमोबाइल्स के जेनरल मैनेजर श्याम रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जीएसटी दर में कटौति होने से धनतेरस पर बाइक की बिक्री में तेजी की संभावना है. 150 से अधिक बाइक की बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस के दिन 200 से अधिक बाइक बेचने का लक्ष्य है. इसके लिए स्क्रेच कूपन रखा गया है. दो हजार से 50 हजार का कैशबैक दिया जायेगा. पांच चुनिंदा मॉडल पर स्क्रैच करने पर फ्री आफकस्ट बाइक मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel