नीलांबर- पीतांबरपुर. पलामू में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टुर्नामेंट गुरुवार से शुरू होगा. यह जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में 64 वें सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी की जा रही है. इस टूर्नामेंट में सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थी बेहतर करें, इसी उद्देश्य को लेकर सरकार इस तरह की गतिविधि चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

