11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित,भक्तजनों ने शुरू किया पूजा अनुष्ठान

भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के रूप में मनाया जाता है

मेदिनीनगर. भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में तीन जगहों पर श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन हुआ है. बुधवार को शहर के बेलवाटिका गणपति चौक स्थित मां शारदे क्लब, सुदना प्राचीन देवी मंडप व बाजार क्षेत्र के पंच मुहान के समीप महोत्सव का आयोजन किया गया है. बुधवार की शाम में विधि विधान के साथ पूजा अनुष्ठान कर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके बाद भक्तजनों ने पूजा अर्चना शुरू की. प्राचीन देवी मंडप सुदना में पंडित मिथलेश मिश्रा ने पूजा अनुष्ठान कराया. यजमान राजीव रंजन पांडेय व उनकी धर्म पत्नी पूजा अनुष्ठान में सक्रिय रही. महंत अभिमन्यु ओझा,नवल किशोर तिवारी,सीनू पाठक सहित कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इधर बाजार क्षेत्र के पंच मुहान के पास ‘लाल बाग चा राजा पूजा संघ ने गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया. संघ के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया. महावीर मंदिर के पुजारी पंडित कृष्णा पांडेय ने विधि विधान से पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कोडक, उपाध्यक्ष आशोक घोरपड़े, महामंत्री चंद्रकार सुतार, मंत्री अजय ठाकरे व लालसो घोरपड़े, महासचिव बंटी माने, सचिव सागर कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप शिंदे, मनीष वर्मन सहित कई लोग सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel