फोटो 2 डालपीएच-27 मोहम्मदगंज. विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने मोहम्मदगंज-दंगवार मुख्य पथ की मजबूतीकरण व राइडिंग का कार्य को लेकर कादल में लटठेया नदी पुल के समीप भूमि पूजन किया. इस दौरान देवी मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि अपने पूर्व के कार्यकाल में इस मुख्य पथ का निर्माण कराया था. पुनः दस साल बाद मौका मिलने पर इस पथ का मजबूतीकरण व राइडिंग का कार्य का भूमिपूजन किया गया. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद व हरिहरगंज विस में विकास कार्य आने वाले समय में दिखेगा. सोन नदी से पाइपलाइन द्वारा मुख्य जल स्रोतों में पानी पहुंचेगा. वहीं काशी स्रोत डैम व अन्य जल स्रोतों में सोन नदी से पानी मिलने से क्षेत्र में सिंचाई समस्या दूर करने का प्रयास किया जायेगा. वर्तमान में करीब तीन सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं पर काम चल रहा है. हैदरनगर नगर प्रखंड में एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले पीडीएस के अनाज रखने का गोदाम का निर्माण होगा. विश्व की सबसे ऊंची मंदिर का निर्माण बराही में पूरा होने वाला है . केंद्र सरकार पर झारखंड का बकाया रॉयल्टी मिलने के बाद यहां के बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का कार्य होगा.जिसके प्रयास में हेमंत सोरेन की सरकार लगी है. विश्व की सबसे ऊंची मंदिर का निर्माण जल्द होने वाला है.जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.इस की तैयारी पूरी की जा रही है. 551 फीट की मूर्ति इस मंदिर में स्थापित होगी. स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में सुधार व अन्य अधूरा विकास कार्य जल्द पूरा होगा. इस दौरान विधायक ने विकास कार्यों में अंचल व प्रखंड कर्मियों की शैली में सुधार करने व ग्रामीणों का कार्य को लेकर परेशान नहीं करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन राजद के अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद अहमद खान ने किया. बताया गया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा होनेवाले इस कार्य को प्रथम फेज में 15 किलोमीटर तक का काम किया जायेगा शेष कार्य को अगले फेज में किया जायेगा. मौके पर कलामुद्दीन खान, कृष्णा बैठा, राज अली, गणेश मेहता, डा पचू,पंसस अनिता देवी,राजेस्वर यादव,बालेश्वर यादव,रबी यादव, विनय यादव,सुदेश्वर राम समेत पीडब्ल्यूडी के अभियंता ज्ञान प्रकाश, जेई नीतीश दुबे सेवानिवृत्त कादल के ई .सुरेश राम व अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है