चयनित प्रशिक्षु रांची में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे फोटो 13 डालपीएच- 22 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर. शनिवार को जिला खेल विभाग के कार्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने की. बैठक में बताया गया कि राज्य में विभिन्न प्रकार के खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. इन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश के लिए प्रशिक्षुओं का चयन करना है. इसके लिए विभाग ने जिला स्तर पर खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसमें चयनित प्रशिक्षु 24 व 25 सितंबर को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. पलामू में 18 व 19 सितंबर को जिलास्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन जीएलए कॉलेज स्टेडियम में किया गया है. इसमें 16 से 22 आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, कुश्ती खेल की चयन प्रतियोगिता होगी. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रशिक्षुओं का चयन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. बैठक में इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में आयोजन समिति एवं चयन समिति का गठन किया गया. मौके पर ओलिंपिक संघ के जिला सचिव संजय कुमार त्रिपाठी, बैडमिंटन संघ के मनोज सिंह उर्फ बिल्लू, डे बोर्डिंग सेंटर वॉलीबॉल कोच अभिलाष चंचल, डे बोर्डिंग कबड्डी कोच उपेंद्र कुमार, डे बोर्डिंग सेंटर एथलेटिक्स कोच मोनू कुमार, जिला खेल समन्वयक निधि उपाध्याय, सिकंदर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

