मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के अनिल कुमार मेहता के खाते से साइबर अपराधियों ने 5200 रुपये की ठगी कर ली. भुक्तभोगी अनिल ने साइबर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अनिल ने बताया कि समूह के नाम पर साइबर अपराधियों ने झांसा देकर फोन पे 6394932910 के माध्यम से पैसे की मांग किया.इसके बाद दुबारा पैसे का डिमांड करने लगा. उसने बताया कि मुझे एहसास हुआ कि ठगी का शिकार हो गये. इसके बाद साइबर थाना में सूचना दी. भुक्तभोगी अनिल ने साइबर अपराधियों के शिकार होने के बाद परिजनों को बताया. साइबर थाना के पुलिस ने बताया कि सरकार व प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे है. गांव के भोले-भाले लोगों को अपने झांसा में लेकर पैसा ले रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है