मेदिनीनगर. रामनवमी त्योहार को लेकर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. शहर के छह मुहान पर आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार की शाम में शुरू हुआ. जेनरल के संरक्षक मनोज सिंह व अध्यक्ष युगल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संरक्षक श्री सिंह ने इस तरह के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति में ही जगत का कल्याण होता है. प्रभु श्रीराम के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. जेनरल अध्यक्ष श्री किशोर ने बताया कि प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार की रात तक चलेगा. बाहर के कलाकारों के द्वारा देवी-देवताओं की लीला पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जायेगी. इसके अलावा भक्ति जागरण के दौरान संगीत कलाकार भजन गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे. कार्यक्रम का संचालन जेनरल के महामंत्री विजय ओझा ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाराणसी के कलाकारों ने कई आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. भक्ति जागरण के कलाकारों ने भजन गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. मौके पर रामनरेश स्वर्णकार, रामनाथ चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम, मुकेश अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, सुरेश कुमार टॉम, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक, प्रदीप कुमार अकेला, आकाश राज, अजीत पाठक, राजू चंद्रवंशी, अशोक गिरि, अरुण, शुभम प्रसाद, प्रकाश गोस्वामी, अरविंद राणा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है