पहले की अपेक्षा प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार ज्यादा यात्री कर रहे हैं सफर रेलवे को डालटनगंज स्टेशन से प्रतिदिन पूर्व से दो लाख से अधिक का मुनाफा फोटो प्रतिनिधि:मेदिनीनगर होली का पर्व बीत जाने के बाद डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा भीड़ रांची चोपन एक्सप्रेस में है. इस ट्रेन में पहले की अपेक्षा प्रतिदिन करीब एक हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं. भीड़ होने के कारण लोग ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे हैं. जबकि इस ट्रेन में प्रतिदिन 10 डिब्बा लगाया जा रहा है. जिसमें सात डिब्बा साधारण बोगी, एक डिब्बा एसी व दो डिब्बा स्लीपर क्लास के हैं. इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग इस ट्रेन से सफर कर रहे हैं. यह ट्रेन रांची से खुलकर चोपन तक जाती है,जो की उत्तर प्रदेश में पड़ता है. वापसी में चोपन से वापस डालटनगंज होकर रांची तक जाती है. इसके बाद सबसे ज्यादा भीड़ शक्तिपुंज एक्सप्रेस में हो रही है. इस ट्रेन में प्रतिदिन की अपेक्षा करीब 300 ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं. यह ट्रेन हावड़ा से जबलपुर व जबलपुर से हावड़ा तक चलती है. जिससे रेलवे को भी मुनाफा हो रहा है. जहां तक वंदे भारत ट्रेन की बात करें. तो इस ट्रेन में भी पहले की अपेक्षा 100 से ज्यादा पैसेंजर यात्रा कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाये तो डालटनगंज स्टेशन से रेलवे को पहले की अपेक्षा प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा मुनाफा हो रहा है. ट्रेन में भीड़ होने के कारण स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार काफी अलर्ट रहते हैं. जब भी कोई ट्रेन आती है. तो वे स्टेशन पर खड़े होकर उसकी निगरानी करते हैं. यदि कोई व्यक्ति छूट रहा है. सूचना देकर ट्रेन रुकवा कर उसे चढ़वाते हैं. यदि भीड़ ज्यादा हो जाती है. तो ट्रेन को रुकने की समय सीमा बढ़ा दी जाती है. ताकि लोग आराम से ट्रेन में सवार हो सके. किसी तरह की कोई दुर्घटना ना घटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

