हुसैनाबाद. अनुमंडल क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत महुदंड के प्रतापपुर गांव में अपराधियों ने रंगदारी को लेकर आदिवासी भवन निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही कार्य स्थल पर लगी बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना सोमवार की शाम चार बजे की बतायी जाती है. घायल मजदूर बसंत चौरसिया, दिलीप चौरसिया, असी, चौरसिया के नाम शामिल है. चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बसंत चौरसिया, दिलीप चौरसिया की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव में एनआरईपी द्वारा आवंटित आदिवासी भवन निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य के दौरान कार्य स्थल पर दो अपराधियों ने हथियार लेकर पहुंचे और कार्य को बंद करने की बात कहते हुए मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही कार्य स्थल पर लगे हुए बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना के अन्य मजदूरों में दहशत फैला गयी. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर मजदूरों से घटना की जानकारी ली. एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि अपराधियों की खैर नहीं. इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी. इस मामले में संवेदक अविनाश कुमार ने हुसैनाबाद थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

