12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल व स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) की आय-व्यय ऑडिट की तैयारी व आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की रणनीति को लेकर बैठक हुई

हैदरनगर. प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल व स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) की आय-व्यय ऑडिट की तैयारी व आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की रणनीति को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक हरसू दयानिधि ने की. इस दौरान जल सहियाओं को उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) दिया गया. बताया गया कि ग्राम स्तर पर जल स्रोतों की स्वच्छता, पानी की गुणवत्ता, सामुदायिक जागरूकता और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए क्या कदम उठाने होंगे. साथ ही सभी पंचायतों की ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का आय-व्यय ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. वाश समन्वयक हरसू दयानिधि ने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति व घर-घर नल कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है. सभी जल सहिया अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को गति दें, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी व स्वस्थ जीवनशैली का लाभ मिल सके. उन्होंने समिति सदस्यों से जल स्रोतों की नियमित जांच, जल संरक्षण तथा वर्षा जल संचयन पर भी विशेष ध्यान दिया जाये. बैठक के दौरान जल सहियाओं की विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा समाधान का भरोसा दिया गया. बैठक में 12 पंचायतों की जल सहिया मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel