हुसैनाबाद. हैदरनगर थाना पुलिस ने देवी धाम से पिस्तौल के साथ एक युवक सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के साथ काफी मारपीट की गयी थी और पुलिस को सूचना देकर देवी धाम बुलाया गया था. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती किया, जहां से युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के सत्यम कुमार सिंह (20) का कहना है कि गुरुवार को वह 11वीं की परीक्षा देने दिनेश सिंह चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आया था. इसी क्रम में वहां चार पांच लोग पहुंचकर उससे बोले कि तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है. कुछ दूर ले जाकर जबरदस्ती एक कार में बैठा लिया और कार से अमही गांव के पास ले गये. वहां पिस्टल से सिर पर वार कर घायल करने के बाद भी मारपीट की. सत्यम कुमार सिंह के मुताबिक पिटाई के बाद उन्होंने कहा कि यहां छोड़ने पर वह हुसैनाबाद थाना में केस कर देगा, उन लोगों ने हैदरनगर थाना पुलिस को फोन कर देवी धाम बुलाया और उसे पिस्तौल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि केस हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है. मामले को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि गश्त में ऑन ड्यूटी हैदरनगर थाना के एसआइ रोहित चौहान ने पिस्टल के साथ युवक को गाड़ी में बैठा कर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचा दिया है. उन्होंने बताया कि मारपीट के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घायल सत्यम ने कुछ लोगों का नाम बताया है. इस घटना के बाद हुसैनाबाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वही घायल सत्यम कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

