16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Christmas Gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें

Christmas Gathering: पलामू के सेक्रेड हर्ट स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग में बच्चों ने जमकर मस्ती की. मौके पर सिस्टर सुपीरियर ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस आपसी प्रेम का बंधन, परोपकार, अहिंसा और त्याग के बारे में शिक्षा देती है.

Christmas Gathering, पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. इस अवसर पर सब जूनियर, जूनियर और हाई स्कूल के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस मौके पर विद्यालय की प्रार्चाया सिस्टर विनीफ्रेड ने कहा कि सेक्रेड-हार्ट स्कूल अपने छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत और कटिबद्ध है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी दिसंबर माह में बौद्धिक, शारीरिक और संस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार कर रहा है. इसी क्रम में क्रिसमस गैदरिंग भी मनाया गया है.

सिस्टर सुपीरियर ने दिया संदेश

इस अवसर पर सिस्टर सुपीरियर ने संदेश देते हुए कहा की क्रिसमस आपसी प्रेम का बंधन, परोपकार, अहिंसा और त्याग के बारे में शिक्षा देती है. हमें बचपन से ही अपने बच्चों में इन मानवीय गुणों का समावेश करना चाहिए.

Your Paragraph Text 4 12
Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 8

ईसा-मसीह के जन्म समय की झांकी प्रस्तुत की गयी

विद्यालय में क्रिसमस का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. गीत संगीत और नृत्य के साथ -साथ ईसा-मसीह के जन्म समय की झांकी प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका चरणी में देखो पैदा हुआ है मरियम का राजदुलारा लोगों को बहुत पसंद आया.

Also Read: New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार टूरिस्ट प्लेस है सुग्गा बांध फॉल, लेकिन ये है बड़ी परेशानी

Your Paragraph Text 5 10
Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 9

जब रथ पर सवार होकर पहुंचे संता

स्कूल परिसर में उस वक्त खलबली मच गई जब संता क्लॉज रथ पर सवार होकर बच्चों के बीच पहुंचे. बच्चे तालियों की गूंज से उनका जोरदार स्वागत किया. स्कूल के शिक्षक खालको सर ने संता के भूमिका में बेहतरीन अभिनय किया.

Your Paragraph Text 6 6
Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 10

जिंगल बेल गीत में झूमा पूरा स्कूल

क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर जब जिंगल बेल की गीत पर जब बच्चों ने सांता क्लॉज और अन्य खूबसूरत पोशाकों में नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा स्कूल इस पर झूम उठा.

Your Paragraph Text 7 5
Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 11

बॉल डांस भी काफी पसंद किया गया

सब जूनियर वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बॉल डांस को भी सभी ने बहुत पसंद किया. इस डांस में जिस तरह से कई खूबसूरत पोशाकों में बच्चों को प्रस्तुत किया गया वह शानदार था.

Your Paragraph Text 8 5
Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 12

सजाए गए पेड़ पर खूब हुई मस्ती

क्रिसमस गैदरिंग को लेकर विद्यालय परिसर में पेड़ों पर कई खूबसूरत उपहार लगाए गए थे, साथ में पूरे परिसर और पेड़ों को सजाया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक दीपा भेंगरा, रीता भेंगरा, अर्चना, रोशिता, रीना कुमारी, आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Your Paragraph Text 10 4
Christmas gathering: क्रिसमस के गानों पर जमकर थिरके कॉन्वेंट स्कूल सेक्रेड हार्ट पलामू के बच्चे, देखें तस्वीरें 13

Also Read: Gumla Crime News: गुमला में चौथी क्लास की छात्रा की हत्या, घर के पिछले दरवाजे के पास बरामद हुआ शव

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel