मेदिनीनगर ़ जिले के पांकी प्रखंड के सगालिम गांव के गरीब असहाय मुन्ना भुइयां के तीन वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार थैलेसीमिया रोग से ग्रसित है.उसकी तबियत खराब होने के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने जांच के बाद ब्लड की कमी बताया गया और दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने को कहा गया. मुन्ना भुइयां ब्लड के लिए काफी परेशान था. लेकिन कहीं ब्लड की व्यवस्था नहीं हुआ. पीड़ित बच्चे के पिता ने इसकी सूचना एसपी रीष्मा रमेशन तक पहुंचवाया. सूचना के बाद एसपी ने संज्ञान लिया. उन्होंने पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों को ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. एसपी के निर्देश पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्षक विक्रांत दुबे व सदस्य अरकेश कुमार एमएमसीएच पहुंचे. पुलिस केंद्र में कार्यरत आरक्षी अरकेश कुमार ने एक यूनिट ने यूनिट ब्लड दिया. हालांकि उसे दो यूनिट ब्लड चाहिए था. लेकिन फिलहाल उसे एक यूनिट ब्लड मिलने से बहुत बड़ी राहत मिली. इस नेक कार्य के लिए पीयूष के परिजनों ने एसपी रीष्मा रमेशन व पुलिस मेंस एसोशिएसन के प्रति आभार जताया है. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बने कलीम शाह
हरिहरगंज. राजद के पलामू जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद शमी अहमद ने कलीम शाह को हरिहरगंज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया है. विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि कलीम शाह के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी. कलीम शाह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना और अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता होगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलीम शाह का स्वागत किया. मौके पर मुजफ्फर शाह, अब्दुल सत्तार, सोनू आलम, मोहम्मद छोटू, धीरेंद्र यादव, रमजान अंसारी, राजू अंसारी, आजाद खान, अब्दुल सलाम, सोहेल अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

