18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक दवा का डोज देने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी, मौत

परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक पर मामला दर्ज

परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक पर मामला दर्ज प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के शिवाजी मैदान रोड स्थित नंदन सेवा सदन क्लिनिक में 14 माह के बच्चे को इंजेक्शन लगाने के 30 मिनट बाद उसकी स्थिति बिगड़ गयी. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है. इस संबंध में परिजनों ने शहर थाना में चिकित्सक डा अजय पाठक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि परिजनों से आवेदन प्राप्त हुआ है. कार्रवाई करते हुए बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है.जानकारी के अनुसार सगालिम के परसिया गांव के अख्तर आलम के 14 माह के बच्चा की तबीयत खराब थी. वह दिखाने के लिए डॉ अजय पाठक के नंदन सेवा क्लिनिक पहुंचा था. उसने बताया कि सुबह दो बार बच्चा का उलटी हुआ था. इसके बाद चिकित्सक को दिखाने के लिए लाये थे. डॉ अजय पाठक द्वारा देखने के बाद एंटीबाइटिक इंजेक्शन लगाया गया. परिजनों का आरोप है कि ओवरडोज दवा देने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी. इंजेक्शन लगाने के करीब 30 मिनट बाद ही बच्चे की मौत हो गयी. मृतक नाबालिग के पिता अख्तर ने डाक्टर अजय पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिसके कारण उसकी बच्चे की मौत हो गयी. उसने बताया कि हाई एंटीबायटिक दवा का डोज कम देने के बजाये ज्यादा दे दिया गया. इंजेक्शन लगाने वाले कर्मी को बोला गया कि अधिक डोज दिया जा रहा है. इस पर कंपाउंडर ने भुक्तभोगी पिता के बातों को नजर अंदाज कर दिया. चार लड़की के बाद लड़का जन्म लिया था बच्चे के पिता अख्तर ने बताया कि चार लड़की के बाद एक पुत्र जन्म लिया था. इस घटना के बाद उसका घर का चिराग बुझ गया. उसने बताया कि चिकित्सक ने गलत जांच कर इंजेक्शन लगवाया जिसके कारण उसका 14 माह का पुत्र मोहम्मद अरमान की मौत हो गयी. इस घटना से परिवार पूरी तरह से टूट गया. अख्तर ने बताया कि काफी मन्नत के बाद पुत्र जन्म लिया था. जिसे डा अजय पाठक ने जान ले लिया. अख्तर के तीन भाइयों में एक ही चिराग था. वह भी बुझ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel