नावा बाजार. कुंभी कला पंचायत के मुखिया सब्या सिंह ने पंचायत क्षेत्र के दुर्गा माइंस ऑफिस परिसर में पंचायत क्षेत्र के गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग, बुजुर्ग जैसे जरूरत मंद लोगों के बीच वितरण किया. मुखिया सब्या सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए निजी खर्च से जरुरत मंद लोगों को चिह्नित करते हुए कंबल वितरण किया गया. है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा. उन्होंने 100 से अधिक गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

