पेड़ से लटका हुआ मिला था दिनेश का शव
छतरपुर. कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव के 35 वर्षीय दिनेश भुइयां का शव बरामद किया है. बेंगलुरु पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर बेंगलुरु में रह रहे दिनेश भुइयां के चाचा हरि भुइयां को सौंप दिया है. उसका शव बुधवार को डाली पहुंचा.जिसके बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि दो माह पूर्व उनके पति डाली गांव के ही जितेंद्र भुइयां के साथ मजदूरी करने बेंगलुरु गया हुआ था. पांच दिन पूर्व दिनेश ने घर पर फोन कर कहा था कि करीब एक लाख रुपये गड़बड़ा हो गया है. जितेंद्र भुइयां ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए रुपये वापस करने की बात कही है. साथ ही धमकी दी थी कि पैसे वापस नहीं मिलने पर जान से मार देंगे. दिनेश की मां फुलेशरी देवी ने बताया कि दिनेश का फोन आने के बाद किसी तरह समूह से लोन लेकर 80 हजार रुपये भेजवाया गया था. इधर मां फुलेशरी देवी और पत्नी अनीता देवी छठ करने की तैयारी में लगे हुए थे, इसी बीच सोमवार की शाम को फोन आया कि दिनेश का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि रुपये की लेनदेन को लेकर जितेंद्र भुइयां ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसने कहा था कि एक लाख बीस हजार रुपए दिनेश ने चोरी से अपना घर भेज दिया है. सोमवार संध्या अर्घ के समय बेंगलुरु पुलिस के द्वारा फोन पर दिनेश का शव बरामद होने के बाद बतायी गयी. घटना की लिखित आवेदन छतरपुर थाना में दिया गया है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि चूंकि मामला बेंगलुरु सिटी थाना की है पीड़ित परिवार के द्वारा दिये गये आवेदन को संबंधित थाने को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

