सेवा सदन में आयोजित शिविर में 43 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर प्रकाशचंद्र जैन सेवा सदन में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन सोमवार को हुआ. शिविर में 43 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन रांची के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुलोचना पल्लवी व डॉ खुशबू कुमारी की टीम ने किया. मरीजों को ऑपरेशन के बाद दवा व चश्मा भी दिया गया. सेवा सदन के महासचिव सुरेश कुमार जैन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन मोतियाबिंद मरीजों की सेवा में सक्रिय रहती है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद आंख की गंभीर बीमारी है, जिसमें आंख के लेंस में धीरे-धीरे धुंधलापन आ जाता है और दृष्टि कमजोर होने लगती है. समय पर इलाज नहीं होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. सेवासदन का यह प्रयास है कि गरीब लोगों का कम खर्च पर बेहतर इलाज किया जाये. सेवा सदन के संयुक्त सचिव सौमित्रो भट्टाचार्य ने कहा कि निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान है. शिविर को सफल बनाने में सेवा सदन के कोषाध्यक्ष प्रदीप केजरीवाल, ब्रजेश तिवारी, कृष्ण कुमार ओझा, कामता प्रसाद, देवाशीष कुमार राय समेत अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

