प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. चोरी की घटना को रोकने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में पलामू क्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को पत्र जारी किया है.उन्होंने पत्र में कहा है कि पलामू क्षेत्र के बंद घरों में चोरी की घटना हो रही है. जबकि पुलिस नियमित गश्त व निगरानी की जा रही है. इस गंभीर समस्या के निवारण के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्र में तत्काल जनसंपर्क सभा, स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, पंपलेट, पोस्टर व बीट पुलिसिंग के माध्यम से एक व्यापक जन जागरूकता अभियान शुरू करें. इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को यह संदेश देना है कि वे अपने घरों को छोड़कर बाहर जाने के पूर्व विशेष कर यदि वे लंबे समय के लिए घर से अनुपस्थित रह रहे हैं. तब इसकी पूर्व सूचना अपने संबंधित स्थानीय पुलिस स्टेशन को अनिवार्य रूप से देंगें. जिससे कि संबंधित थाना द्वारा संबंधित घरों पर विशेष निगरानी रखी जा सकेगी. रात्रि गश्त व बीट पुलिसिंग के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी, जिससे चोरी की घटना पर रोकथाम किया जा सके. नागरिकों की ऐसी सूचना को एकत्रित कर पंजी में विधिवत अंकित करना होगा. इस अभियान की प्रगति व इसके प्रारंभिक परिणामों पर एक विस्तृत अनुपालन प्रतिवेदन डीआइजी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि निर्धारित बीट क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटित होने पर उसकी जवाब देही संबंधित पुलिस पदाधिकारी की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

