प्रभात खबर के ब्यूरो कार्यालय में अखबार वितरकों के साथ निबंधन कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया. मेदिनीनगर श्रम कार्यालय के श्रम पदाधिकारी पुनीत मिंज, सुनीत किशोर कंडुलना व सुशील कुमार मौजूद थे. अखबार वितरकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया. तीन दिवसीय शिविर में करीब 60 अखबार वितरकों को ई श्रम कार्ड के लिए निबंधन कराया गया. प्रभात खबर के पलामू ब्यूरो चंद्रशेखर सिंह ने सहायक श्रम आयुक्त पुनीत मिंज का स्वागत किया. मौके पर श्रम अधीक्षक श्री मिंज ने कहा कि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है. श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है. जागरूकता के अभाव में श्रमिक इसका लाभ नहीं उठा पाते है. उन्होंने कहा कि श्रमिक को निबंधन कराने के बाद सभी तरह का लाभ मिलेगा. कौशल उन्नयन योजना, उपचार आजीविका सहायता योजना, मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी. प्रभात खबर की ब्यूरो प्रमुख चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार कल्याणकारी योजना है. जिसमें असंगठित कर्मकार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का सीधा लाभ अखबार वितरकों को मिलेगा. मौके पर अखबार वितरक संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, मनोज प्रजापति, बीरेंद्र प्रजापति, विनय कुमार, अमित कुमार पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, रविंद्र दुबे, अजय कुमार, विनोद प्रसाद, भुनेश्वर प्रजापति समेत कई वितरक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

