मेदिनीनगर. स्वास्थ्य विभाग में आपूर्ति की कैल्शियम की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 में जमशेदपुर एक दवा कंपनी के द्वारा पलामू जिले में कैल्शियम के टैबलेट की आपूर्ति की गयी थी. कैल्शियम की दवा 62 लॉट या बैच में आपूर्ति की गयी थी. आपूर्ति के समय आपूर्तिकर्ता के द्वारा लिखित रूप में दिया गया था कि सभी दवाएं गुणवत्तापूर्ण है. पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने सभी 62 लॉट की दवा ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से सरकार के कोलकाता स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 20 लॉट की कैल्सियम दवा की जांच की गयी. जिसमें 18 लॉट की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस दवा को रोगियों को बीच वितरित नहीं की गयी है. जिन 18 लॉट की दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं पायी गयी है. उस संबंध में आपूर्तिकर्ता को लिखित आदेश दिया गया है कि आपूर्ति की गयी दवा गुणवत्तापूर्ण नहीं है. इसे अस्पताल से वापस लेकर गुणवत्तापूर्ण दवा की आपूर्ति करें. सीएस डॉ सिंह ने बताया कि लैब में जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि मानक के अनुरूप दवा आपूर्ति नहीं की गयी है. आपूर्तिकर्ता को कैल्शियम की दवा जल्द उपलब्ध निर्देश दिया गया है. सीएस ने बताया कि जनवरी माह में कैल्शियम दवा की आपूर्ति की गयी थी. वितरण से पूर्व फरवरी माह में जांच के लिए लैब भेजी गयी थी. रिपोर्ट आने के बाद जमशेदपुर के आपूर्तिकर्ता को वापस दवा ले जाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है