मेदिनीनगर. रविवार को पलामू चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रेड़मा इकाई की बैठक आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, पलामू चेंबर के एग्जीक्यूटिव सदस्य अनुग्रह नारायण शर्मा, महासचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल, संगठन मंत्री अरविंद गुप्ता, राजदेव उपाध्याय , प्रदीप कुमार बाबुल, विनायक सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर आनंद शंकर ने कहा कि जिला मुख्यालय से प्रखंड तक चैंबर स्थापित हो चुका है. यह काफी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि रेड़मा मिनी शहर के रूप में विकसित हो रहा है. आनेवाला समय में शहर का मुख्य केंद्र बनेगा. इस क्षेत्र में ही विभिन्न तरह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित हैं. रेड़मा का विकास शहर से ज्यादा बेहतर है. सारे ऑटोमोबाइल व मॉल रेड़मा क्षेत्र में खुल रहा है. उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण को लेकर जानाकरी मिली है. यह अच्छी बात है, लेकिन व्यवसायियों को इससे कोई नुकसान न हो. इसका विशेष ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि चेंबर परिवार मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिलकर अनुरोध करेगा कि रांची, रातू रोड में एलिवेटेड फ्लावर बना है, जिसका पिलर रोड के बीच में है और ऊंचाई 40 फीट है. ऐसा ही शहर के अंदर एलिवेटेड फ्लाइअोवर बने, जिससे किसी भी व्यवसायियों को नुकसान न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

