18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माओवादियों की बंदी के एक दिन पूर्व बीएसएनल का टावर जला

थाना क्षेत्र के जंगलों से सटे परहिया टोला में मंगलवार की रात में बीएसएनएल टावर को जला दिया गया.

मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के जंगलों से सटे परहिया टोला में मंगलवार की रात में बीएसएनएल टावर को जला दिया गया.आग लगने से टावर में लगा बैटरी समेत कई उपकरण जल गया है. माओवादियों की बंदी का एलान के एक दिन पूर्व टावर जलाये जाने पर ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि संभवत: माओवादियों ने ऐसा किया है. लेकिन मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और छानबीन के बाद माओवादियों द्वारा जलाने की बात से साफ इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व इसे लगाया गया है. ग्रामीणों ने टावर लगने के बाद बड़ी संख्या में इस कंपनी का सीम खरीदा है. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया कि घटना में ग्रामीणों का हाथ होने की संभावना है. टावर लगने के बाद अब तक इसे चालू नही किया गया है.उपभोक्ता साल भर से इसकी सेवा का इंतजार कर रहे थे. विभाग के इस रवैया से आक्रोशित ग्रामीणों ने टावर को आग के हवाले किया है. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के लिखित आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई होगी.पुलिस इस घटना की अन्य पहलुओं पर भी जांच में जुटी है.इधर ग्रामीण इस घटना में माओवादियों के हाथ बताया है.पिछले एक सप्ताह से संगठन का विरोध सप्ताह के बाद बुधवार को बंदी का एलान किया था. इस वजह से संभावना है कि माओवादी अपनी उपस्थिति जताने के लिए यह कार्रवाई की है.घटना के बाद पुलिस का संयुक्त अभियान नक्सलियों के खिलाफ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel