9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गबन के आरोप में शाखा प्रबंधक को पुलिस की तलाश थी : एसडीपीओ

दंगवार के शाखा प्रबंधक ने 24 जुलाई 2024 को करायी थी प्राथमिकी

दंगवार के शाखा प्रबंधक ने 24 जुलाई 2024 को करायी थी प्राथमिकी हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के दंगवार शाखा से छह करोड़ तीन लाख 34 हजार 942 रुपया गबन मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को सासाराम से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले एक वर्ष से अधिक समय से वह फरार चल रहा था. पुलिस लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी. एसडीपीओ श्री याकूब शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह के खिलाफ शाखा प्रबंधक आशीष रंजन ने हुसैनाबाद थाना में 24 जुलाई 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराया था. इसके बाद से आरोपी शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह फरार चल रहा था, जांच के दौरान आरोपी मनोज कुमार सिंह शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए 11महिला खाता समूह से बिना ग्राहकों के सहमति से ऋण स्वीकृति एवं निकासी फर्जी तरीके से किया गया था. राशि ट्रांसफर कर फर्जी तरीके से राशि की निकासी कर ली गयी थी. सभी लेन-देन सिस्टम में दर्ज है. मगर मूल एसटीडीआर रसीद और वाउचर में नहीं था, एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी से चार करोड़ 66 लाख 89 हजार 942 रुपया की वसूली की गयी है, आरोपी बिहार के कोनौली थाना राजपुर जिला बक्सर का रहने वाला है. कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद सासाराम के एक मोहल्ला में किराया पर रहा रहा था, गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel