विश्रामपुर.थाना क्षेत्र के नवगढ़ा ओपी के अटरिया गांव में आगजनी की घटना में बोलेरो (एमपी 65 सी 0883) जल कर राख हो गयी. इसके अलावा घर में भी आग लग गयी. जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझायी गयी. घटना मंगलवार की सुबह चार बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बलराम तिवारी की बोलेरो उनके घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी. सुबह लगभग चार बजे उसमें आग लग गयी. गाड़ी से आग की लपटें निकल कर सीता तिवारी के घर तक पहुंच गयी. देखते ही देखते घर में भी आग लग गयी. जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझायी जा सकी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने नौगढ़ा ओपी में मामला दर्ज कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार के पड़ोसी नलिन तिवारी का गृह निर्माण कार्य चल रहा है. कार्यस्थल पर तीन बंडल छड़ भी रखा हुआ था, जो गायब है. जिसमें एक बंडल छड़ गांव के हड़िआहा आहर में फेंका हुआ था. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आगलगी की घटना से संबंधित मामला दर्ज कराया गया है. लेकिन नामजद शिकायत नहीं की गयी है. आगलगी की घटना शॉर्ट सर्किट से भी हो सकती है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है