मेदिनीनगर. पलामू व्यवहार न्यायालय में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह उपस्थित हुए. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में मनोज सिंह डालटनगंज विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी थे. चुनाव के दौरान उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन ने मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को न्यायालय ने उन्हें इस मामले से बरी कर दिया. उनके तरफ से वरीय अधिवक्ता दिवाकर दुबे व बैंकुठ दुबे ने पैरवी की.यह मामला 11 वर्षों से न्यायालय में चल रहा था. पलामू के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत ने आरोप को निराधार पाते हुए उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया. भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था. न्यायालय के फैसले का वह सम्मान करते है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में उन्हें फंसाया गया था. लेकिन न्यायालय ने दूध का दूध व पानी का पानी अलग कर न्याय दिया है. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में आज तक कोई ऐसा काम नही किया जिससे उनके खिलाफ कोई मुकदम दर्ज हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

