12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

115 करोड़ से होगा बरवाडीह- मंडल-भंडरिया पथ का चौड़ीकरण : मंत्री

बरवाडीह मंडल भंडरिया पथ का चौड़ीकरण एवं पुर्ननिर्माण का मंजूरी मंत्री परिषद की बैठक में मिल गयी है

प्रतिनिधि,मेदिनीनगर बरवाडीह मंडल भंडरिया पथ का चौड़ीकरण एवं पुर्ननिर्माण का मंजूरी मंत्री परिषद की बैठक में मिल गयी है. 115 करोड़ की लागत से पथ का निर्माण होगा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बरवाडीह – मंडल- भंडरिया पथ वर्तमान में जल संसाधन विभाग के अधीन था. जिसे पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत 25 किलोमीटर सड़क को डबल लेन में परिवर्तित किया जायेगा.उन्होंने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक के लिए पथ निर्माण विभाग ने संलेख दिया था. जिसे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में इस योजना को स्वीकृत कर दिया गया. पथ के पुर्ननिर्माण पर करीब 115 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण से प्रशासनिक दृष्टिकोण से नक्सल विरोधी अभियान में सहूलियत होगी. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि उपज को नजदीक के बाजार में ले जाने में सहूलियत होगी. बरवाडीह- मंडल – भंडरिया पथ से शुरू होकर झरना, बढनिया, ततहा, जड़गड़ सैदुप, मोरवई, मंडल आदि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए भंडरिया- गोदरमाना तक जायेगा. मंत्री श्री किशोर ने बताया कि पथ के निर्माण होने से छतीसगढ़ के शहर जैसे रामानुजगंज, बलरामपुर, अंबिकापुर आदि शहरों में जाने में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel