पाटन. प्रखंड के हिसरा बरवाडीह स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के निदेशक सह अर्चना सोसाइटी के सचिव बहादुर मेहता को विषैला सांप ने डंस लिया. जिससे इनकी स्थिति बिगड़ने लगी. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन वहां पहुंचे. जहां से उन्हें तत्काल मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. तथा बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है. बताया गया कि मंगलवार को वे गांव में ही ट्रैक्टर से खेत की जोताई करवाने गये थे. तभी खेत से सांप निकला और उन्हें डंस लिया. कुछ वे समझते तब तक सांप वहां से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

