गैस कटर से लॉकर काटने की कोशिश नाकाम सीसीटीवी और अलार्म सिस्टम के तार काटे प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरसंडा शाखा में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर बैंक में घुसने का प्रयास किया, लेकिन मजबूत लॉकर सुरक्षा प्रणाली के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी. घटना रात करीब 1:30 बजे की बतायी जा रही है, जो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुई है. सीसीटीवी, अलार्म और एटीएम के तार काटे, लॉकर काटने की कोशिश नाकाम सूत्रों के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले बैंक के सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम और एटीएम के तारों को काट दिया, जिससे निगरानी व्यवस्था ठप हो गयी. इसके बाद चोर गैस कटर के जरिए लॉकर को काटने की कोशिश करने लगे, लेकिन लॉकर का सिक्योरिटी सिस्टम अत्याधुनिक होने की वजह से वह इसे काट नहीं सके. जानकारों के अनुसार, लॉकर काटते ही उसका पिघला हुआ मेटल वापस कटे हिस्से को भर देता है, जिससे अंदर प्रवेश असंभव हो जाता है. चोरों ने बैंक में रखे एक बड़े बक्से का ताला तोड़ दिया, जो सिक्कों से भरा हुआ था. लेकिन भारी वजन के कारण वे उसे उठाकर ले जा नहीं सके और मौके से फरार हो गये. बैंक अधिकारी छुट्टी के दिन पहुंचे, पुलिस ने खोजी कुत्ता लगाया गुरुवार को जब एटीएम काम नहीं करने की शिकायतें आयीं, तो बैंक अधिकारी छुट्टी के बावजूद शाखा पहुंचे. अंदर जाकर देखा तो सेंधमारी की कोशिश साफ दिखाई दे रही थी, जिसके बाद शहर थाना को सूचना दी गयी. शाखा प्रबंधक विवेकानंद गुल्लड़ ने बताया कि चोरी की कोशिश जरूर की गयी है, लेकिन किसी प्रकार का कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. खोजी कुत्ते की मदद से भी सुराग जुटाए जा रहे हैं. वहीं बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर नकाब पहने हुए अंदर प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज को पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है और तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

