18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक अध्यापक संघ ने काला बिल्ला लगा किया काम

विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी

विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी पाटन. राज्य के 45000 आकलन सफल व प्रशिक्षित सहायक अध्यापक-अध्यापिका विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. इसी कड़ी में सहायक अध्यापक व अध्यापिका विद्यालय में ड्यूटी करते हुए काला-बिल्ला लगाकर अपने आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. आकलन सफल व अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार के वादाखिलाफी व गलत नीतियों के विरोध में यह आंदोलन चलाया जा रहा है. आंदोलन के प्रथम चरण की शुरुआत 29 अक्टूबर से हुआ है. इसका समापन चार नवंबर को होगा. झारखंड के सभी सहायक अध्यापक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. यदि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. पांच नवंबर को रांची में संघ की समीक्षा बैठक है. इसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सहायक अध्यापकों की मांग जायजा है. सरकार मांगों को नहीं मानेगी, तो संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के बाध्य हो जायेगा. सहायक अध्यापक संघ राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है. लेकिन उन लोगों की मांगों को नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि काला बिल्ला कार्यक्रम के बाद पांच नवंबर को रांची में सहायक अध्यापकों की बैठक होगी, जिसमें अगली रणनीति तय की जायेगी. मौके पर महेश कुमार मेहता, बसंत कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार चौचारी, रवींद्र कुमार, टेट पास के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel