प्रतिनिधि: छतरपुर. थाना क्षेत्र के करमा कला निवासी बलवंत कुमार ने थाना के एएसआइ राजेश बैठा पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संबंध में बलवंत कुमार ने एसडीपीओ छतरपुर को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने का मांग की है. भुक्तभोगी बलवंत ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके पिता अजय कुमार के विरुद्ध न्यायालय के द्वारा नन बेलेबल वारंट जारी किया गया है. जिसे लेकर एएसआइ राजेश बैठा 13 मार्च को बलवंत के घर गए थे. लेकिन बलवंत के पिता अजय कुमार घर पर नहीं थे. श्री बैठा ने अजय कुमार के बेटे बलवंत से बोला के अपने का बेल करवाने के लिए कहा. बलवंत ने बताया कि 16 मार्च को एएसआइ श्री बैठा आधी रात में अचानक पुलिस बल के साथ घर पहुंच गये. जब बलवंत के पिता घर पर नहीं मिले तो बलवंत को एएसआइ ने अपने गाड़ी में बैठाकर थाना लेते आये. बलवंत का आरोप है कि थाने में लाकर उसे बेरहमी से पीटा गया. जिसके कारण उसे शारीरिक व मानसिक रूप से पीड़ा हुई है. बलवंत ने एसडीपीओ से एएसआइ राजेश बैठा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में एएसआइ श्री बैठा ने बताया कि कोर्ट से नन बेलेबल वारंट था. जिस कारण अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए घर गये थे. लेकिन अजय कुमार घर पर नहीं थे. इस संबंध में जब लड़के से उसका नाम पूछा गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया गया. जिस कारण संदेह होने पर लड़के को थाना लाया गया था. और पूछ-ताछ कर छोड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है