मेदिनीनगर. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि देने के आवेदन पर गहन विचार किया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के विभिन्न अंचलों से प्राप्त अभिलेखों में वज्रपात से हुए 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी. उनके आश्रितों की आवेदन पर विचार करते हुए मुआवजा राशि देने की स्वीकृति दी गयी. 10 जून तक आपदा से जुड़े नौ अभिलेख प्राप्त हुए थे. इसमें मृत व्यक्तियों व वज्रपात से दो पशुओं की मौत से संबंधित स्वीकृत अभिलेख के मुताबिक संबंधित अंचलाधिकारी को मुआवजा राशि भेजी गयी. उनके आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पानी में डूबने से मृत छह व्यक्तियों व संर्पदंश से मृत छह व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता राशि भुगतान करने के लिए राशि का उप आवंटन किया गया. साथ ही सड़क दुर्घटना में 41 मृत व्यक्तियों से जुड़े अभिलेख की स्वीकृति दी गयी. एक सप्ताह के अंदर राशि संबंधित अंचलाधिकारी को भेज दी जायेगी. डीसी समीरा एस ने मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 15 दिनों के अंदर सहायता राशि का भुगतान करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि राशि का भुगतान करने के बाद अंचलाधिकारी उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

