21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेदिनीनगर में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : सांसद

पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक रविवार को चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में हुई.

मेदिनीनगर. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक रविवार को चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में हुई. इसकी अध्यक्षता चैंबर अघ्यक्ष आनंद शंकर ने की. बैठक में मुख्य अतिथि पलामू सांसद, विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर अरुणा शंकर मौजूद थीं. बैठक में व्यवसायियों ने औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक यातायात के लिए तीनों प्रमुख मार्ग, फोरलेन सड़क, रेल व वायु मार्ग की सुविध सुलभ कराने की मांग की. पलामू सांसद बीडी राम ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. सांसद ने कहा कि जल्द ही एयरपोर्ट बना कर हवाई सेवा शुरू करायी जायेगी. राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. इस दिशा में वह निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने ने कहा कि चियांकी हवाई पट्टी पर आवश्यक सुविधा अनुपलब्ध होने के कारण सुविधा बहाल नहीं हो पा रही है. डालटनगंज से हवाई सुविधा के लिए चार बार नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ बैठक हो चुकी है. उन्होंने ने कहा कि बंशीधर नगर मंदिर परिसर विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं. वर्तमान में सरकार स्तर पर काम करवाना मुश्किल है. सांसद ने कहा कि रांची से बनारस के बीच पलामू होते फोरलेन सड़क सुलभ कराने के लिए एनएच-39 का काम अगले डेढ़ वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. सांसद ने कहा कि गढ़वा में फोरलेन बन कर तैयार है. फोरलेन बाइपास का उदघाटन 2025 में प्रस्तावित है. पलामू से पटना तक फोरलेन सड़क निर्माण कराया जा रहा है. अगले एक से डेढ़ वर्ष में तैयार हो जायेगा. रेलवे की सुविधायें लगातार बढ़ायी जा रही है. एमएमयू ट्रेन के लिए डालटनगंज में तकनीकी सुविधा की कमी है. जिसे उपलब्ध कराने की पहल की जायेगी. विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने नगर निगम के विकास के लिए किये गये प्रयासों पर चर्चा की. विस्तृत प्लान पर काम करने के लिए पेयजल संकट का निदान के लिए, काेयल नदी पर बियर बनाने का मुद्दा उठाया. श्रीमति शंकर ने कहा कि बालू की अनुपलब्धता का बहाना बना कर संवेदक द्वारा डस्ट से नाली, गली व भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे गुणवत्ता सही नहीं है. बैठक में व्यवसायियों ने पलामू के लिए नये औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, बैंक लोन आदि व्यवस्था को सरल बनवाने, पलामू प्रमंडल मुख्यालय की खास महाल जमीन लीज नवीकरण की व्यवस्था को सहज बनाने, प्रमंडल के बंद पड़ी माइंस को खुलवाने मांग को प्रमुखता से उठाया. कार्यक्रम का संचालन चैंबर के सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया. मौके पर भाजपा महामंत्री मनोज सिंह, रोटेरियन अनुग्रह नारायण शर्मा, चैंबर उपाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, ज्ञानचंद पांडेय, नवल तुलस्यान, युगल किशोर, अजय पांडेय, झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इडस्ट्रीज के अध्यक्ष परेश घटानी, सचिव आदित मलहोत्रा, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, संयुक्त सचिव विजय वर्गीय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel