12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्थान की उन्नति के लिए सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी : डीडीएमएस

फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड में मना वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड में मना वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह प्रतिनिधि, पड़वा शुक्रवार को प्रखंड के राजहरा स्थित फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के राजहरा नॉर्थ सेंट्रल एंड ईस्टर्न कोल माइंस में 68 वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसका उदघाटन डीडीएमएस मोहम्मद एजाज अहमद, निरीक्षण टीम के दीपक कुमार, माइंस के जीएम सुभाष सिन्हा, डीजीएम यशवंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता माइंस मैनेजर संजय कुमार व संचालन लीगल एडवाइजर शशांक कुमार सिंह ने की. सुरक्षा पदाधिकारी विष्णु दुबे ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षा शपथ दिलायी. मौके पर डीडीएमएस मोहम्मद एजाज अहमद ने कहा कि किसी भी संस्थान व परिवार की निरंतर उन्नति के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करना जरुरी है. विकास के लिए सुरक्षा को अपने दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. सुरक्षा मानकों का पालन केवल माइंस में ही जरूरी नहीं है, बल्कि अपने घरों में भी सुरक्षा के प्रति सजग व संवेदनशील रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन बधाई के पात्र हैं कि काफी कम समय में कोयला का उत्पादन शुरू कर दिया. इस तरह के माइंस खुलने से इलाके का सर्वांगीण विकास होगा. जीएम सुभाष सिन्हा ने कहा कि काम के दौरान खुद के साथ-साथ अपने सहकर्मियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए. फेयर माइंस प्रबंधन सुरक्षा मानकों के पालन में कभी समझौता नहीं करती है. इसी का प्रतिफल है कि अभी तक कोई दुर्घटना नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्पादन जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा ज़रूरी सुरक्षा है. इसी मंत्र को लेकर प्रबंधन काम करती है. कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के बाद निरीक्षण टीम ने माइंस का निरीक्षण किया. मौके पर दीपक कुमार, शंकर प्रसाद निगम, प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, सतपाल सिंह, हीरालाल कुमार, सोमनाथ मल्लीक, परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार दीपक, फेयर माइंस के अशोक मिश्रा, आशीष उपाध्याय,अंशु वर्मा, विजय कांत झा, प्रियांशु पाठक,प्रणव द्विवेदी, त्रिमुला के नीलमणि तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel