नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली. प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी, नौडीहा बाजार थाना के एसआइ आशीष कुमार, सीएमसी अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक रोहित कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे. रैली के माध्यम से लोगों को नशा का सेवन नहीं करने का सुझाव दिया गया. विद्यालय परिसर से निकली रैली नौडीहा बाजार के इलाके में भ्रमण किया. इस दौरान छात्र-छात्राएं ड्रम बजाते हुए चल रहे थे. प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी ने नशा का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया. कहा कि जो व्यक्ति नशा का सेवन करता है, उसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता है. साथ ही आर्थिक नुकसान होता है. सामाजिक व पारिवारिक जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि नशीला पदार्थ मीठा जहर के समान होता है. एक बार इसका सेवन करने से आजीवन आदत बन जाती है और व्यक्ति अपना सबकुछ बर्बाद कर देता है. इसलिए लोगों को नशा का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. मौके पर शिक्षक शर्मा कुमार, आनंद कुमार सिंह, राजीव रंजन, सुनील पाठक, रमाकांत राम, संजीव कुमार, शिक्षिका जय रानी सहित कई विद्यार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है