18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्य में प्रगति नहीं होने पर होगी कार्रवाई : डीसी

पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं की बैठक हुई.

मेदिनीनगर. पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं की बैठक हुई. विकास व निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर लंबित परियोजनाओं को शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया. हुसैनाबाद माइनर इर्रीगेशन द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान चनबोथवा नाला पर चेकडैम निर्माण कार्य आवंटन होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने का मामला प्रकाश में आया. बताया गया कि संवेदक ने कार्य शुरू नहीं किया है. डीसी ने अभियंता को संबंधित संवेदक को आखरी चेतवानी देते हुए कार्य शुरू कराने की बात कही. अन्यथा टेंडर कैंसिल करने की बात कही. डीसी ने अनाबद्ध व डीएमएफटी मद से क्रियान्वित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में खत्म करने की बात कही. जिला परिषद के अनटाइड फंड द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में बेहद धीमी प्रगति को लेकर डीसी ने जिला अभियंता के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा. डीसी ने छोटे-छोटे निर्माण प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel