21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड..पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धि गिनायी, कहा

गरीबों का कल्याण, नारी शक्ति का विकास और सबका साथ, सबका विश्वास के सिद्धांत पर देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है.

12 डालपीएच- 13

हेडिंग…सुशासन के माध्यम से सुव्यवस्थित ढांचा बनाया गया है

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख काफी मजबूत हुई है.

गरीबों का कल्याण, नारी शक्ति का विकास और सबका साथ, सबका विश्वास के सिद्धांत पर देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है.

मेदिनीनगर. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सुशासन के माध्यम से सुव्यवस्थित ढांचा तैयार किया गया है. उन्होंने गुरुवार को मेदिनीनगर परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गरीबों का कल्याण, नारी शक्ति का विकास और सबका साथ, सबका विश्वास के सिद्धांत पर देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने बताया कि भारत की विकास दर 6.8% है, जो वैश्विक स्तर पर धीमी विकास दर के बावजूद मजबूत बनी हुई है. भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. 2014 से पहले देश संकट के दौर से गुजर रहा था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख काफी मजबूत हुई है.

श्री मुंडा ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ लोगों को घर उपलब्ध कराये गये हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 51 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवरेज मिला है. यूपीआई के माध्यम से 40 करोड़ लोगों और साढ़े छह करोड़ व्यापारियों को सशक्त बनाया गया है.

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. स्टार्टअप इंडिया के तहत 1.6 लाख स्टार्टअप से 17.6 लाख रोजगार उत्पन्न हुए हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है. उन्होंने बताया कि देश में 136 विश्व स्तरीय वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. 2023-24 में एक लाख 80 हजार नई कंपनियों का पंजीकरण हुआ है. डीबीटी के माध्यम से 44 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया गया है.

इस अवसर पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पलामू सांसद वीडी राम, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व विधायक पुष्पा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel