मेदिनीनगर. पलामू जिले की पांकी थाना क्षेत्र के सगालीम गांव के दुकानदार आलोक कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के बांदूबार के मनीष कुमार सिंह द्वारा क्रेडिट कार्ड से 1.30 लाख रुपया निकासी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पांकी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी मनीष कुमार सिंह सगालिम बस स्टैंड के पास फोटो कापी दुकान चलाता है. मनीष कुमार सिंह उसका दोस्त है. भुक्तभोगी अलोक सिंह से आरोपी मनीष सिंह ने एचडीएफसी और एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड ले लिया था. आवेदन में बताया गया है कि बिना जानकारी के मनीष ने क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल पंप पर जाकर स्वीप मशीन के माध्यम से 1.30 लाख रुपया निकासी कर लिया. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद भुक्तभोगी आलोक को पता चला. पूछे जाने पर मनीष ने कहा कि दो दिन के बाद पैसा वापस लौटा देंगे. लेकिन हमेशा टालमटोल करता रहा है. चार माह के बाद भी आरोपी मनीष सिंह ने पैसा नहीं लौटाया. जिसके बाद भुक्तभोगी ने आलोक ने आरोपी के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि भुक्तभाेगी आलोक सिंह के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा मामला क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

