10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटन में आपसी विवाद में युवक को गोली मारी, देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के निमियां गांव के 35 वर्षीय धीरेंद्र सिंह को गांव के ही विजय कुमार सिंह पर गोली मारने का आरोप है

प्रतिनिधि, पाटन थाना क्षेत्र के निमियां गांव के 35 वर्षीय धीरेंद्र सिंह को गांव के ही विजय कुमार सिंह पर गोली मारने का आरोप है. इस घटना में धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में परिजनों ने द्वारा धीरेंद्र सिंह को मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी विजय सिंह व उसके भतीजा रंजीत सिंह को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार रविवार को दिन में होली के अवसर पर निमियां विद्यालय परिसर में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजित सिंह उर्फ चिंटू सिंह द्वारा कराया गया था. बताया जाता है कि कार्यक्रम में ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ. शाम में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग घर चले गये. आरोप है कि रात्रि करीब 10 बजे विजय सिंह व रंजित सिंह उर्फ चिंटू सिंह भुक्तभोगी धीरेंद्र सिंह घर पर पहुंचे. आरोपी विजय सिंह ने धीरेंद्र सिंह को गोली मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच नोंक झोंक हुई. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी लालजी घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की. आरोपी विजय कुमार सिंह व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजित कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में गोली मारी गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कराया है. हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel