उंटारी रोड. प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित भगवती मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान कलाकारों ने श्रीराम, लक्ष्मण, सीता समेत अन्य किरदार में लोगों को आकर्षित किया. इसके साथ प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में भी शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें जय श्री राम के नारों के साथ राम भक्तों ने नाचते गाते ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया. प्रखंड क्षेत्र के मुरमा खुर्द, बि़दुवा, उंटारी रोड में राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान भगवा झंडा व पटाखों के साथ पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का भी प्रदर्शन किया गया. तलवारबाजी व लाठी का प्रदर्शन किया गया. रामनवमी का जुलूस भगवती मंदिर से शुरू होकर चचारिया होते हुए लहर बंजारी कोयल नदी के पुल के पास से पुनः वापस भगवती मंदिर पहुंचा. मुरमा खुर्द बजरंगबली मंदिर से राम भक्तों ने बाजे गाजे के साथ महावीर झंडा को लेकर अपने गांव को भ्रमण करते हुए तीसी बार झारखंड विश्वनाथ मंदिर के पास महावीर झंडे का मिलान किया गया. मौके पर ऊंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सक्रिय रहे. मौके पर रामबचन राम, संतोष यादव, दुर्गेश कुमार, देव कुमार, सुनील सिंह, योगेंद्र सिंह, गौतम सिंह, कुणाल सिंह, छोटू सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता सहित हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है