Advertisement
सजदे में झुके हजारों शीश
मेदिनीनगर : शुक्रवार को पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के मसजिदों में पवित्र रमजान माह के पहले जुम्मे की नमाज अदा की गयी. रमजान माह के अवसर पर इस विशेष नमाज में काफी संख्या में नमाजियों ने भाग लिया. जुम्मे की इस नमाज में पेश इमाम ने तकरीर के दौरान पवित्र रमजान के […]
मेदिनीनगर : शुक्रवार को पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के मसजिदों में पवित्र रमजान माह के पहले जुम्मे की नमाज अदा की गयी. रमजान माह के अवसर पर इस विशेष नमाज में काफी संख्या में नमाजियों ने भाग लिया. जुम्मे की इस नमाज में पेश इमाम ने तकरीर के दौरान पवित्र रमजान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. शहर के छहमुहान स्थित जामा मसजिद में रमजान के पहले जुम्मे की विशेष नमाज में विभिन्न मुहल्लों के नामाजियों ने भाग लिया.
जामा मसजिद के पेश इमाम मुफ्ती मोहम्मद शाहनवाज कासमी ने तकरीर में बताया कि अल्लाह ताला ने मुसलमानों को रमजान का रोजा फर्ज किया है. मुसलिम समाज के महिला पुरुष को रोजा रखना जरूरी है. उन्होंने बताया कि पवित्र रमजान माह में रोजा रखने से क्या लाभ है.
कहा कि रोजा रखने वालों के अंदर अल्लाह का डर पैदा होता है. इस कारण वे गलत कार्य करने से परहेज करते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं, उनके अंदर तकवा व परहेजगारी आती है. हदीस के अंदर रोजा रखने की बड़ी फजिलत बतायी गयी है. नवी सल्लाहु अलैह वसल्लम ने फरामाया कि जो कोई व्यक्ति इमान के साथ शवाब की उम्मीद से पवित्र रमजान का रोजा रखता है, तो उसके पिछले सभी गुनाह माफ हो जाते हैं.
रमजान माह के रोजा के महत्व को समझते हुए सभी मुसलमानों को रोजा रखना चाहिए. इस विशेष नमाज में नामाजियों की सुविधा के लिए मसजिद प्रबंधन कमेटी ने विशेष व्यवस्था की थी. इसमें कमेटी के सदर सौकत अली खां, सचिव एजाज अहमद खां, जामा मसजिद के मोअजीन गुलाम सादिक सक्रिय थे. हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में पवित्र माह रमजान के पहले जुम्मे की नमाज अकीदत के साथ अता की गयी. इस अवसर पर शहर व ग्रामीण इलाकों के मसजिदों में नामाजियों की काफी भीड पहुंची. जिसमें बच्चे, नवजवान व बुजुर्गों ने शिरकत की. शहर के मदरसा मसजिद, जामा मसजिद, नूरी मसजिद, चिराग अली मसजिद के अलावा जपला चौबे, देवरी, मोहम्मदाबाद, सूबेदार बिगहा, बेनी कला, बुधूआ बाजारी, काजरात नावाडीह, सादा बिगहा, मांडर आदि जगहों पर लोगों की काफी भीड़ जुटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement